हेलो दोस्तों, आप जब कभी किसी government schemes का लाभ लेने के लिए जाते होंगे तो आपको बोला जाता होगा की आप आपने Aadhaar Card अपने मोबाइल नंबर से लिंक करवाए तभी आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है | तो मैं आज इस पोस्ट में इसी topic के बारे में बारे में बात करने वाला हूँ की How to Register Mobile Number in Aadhaar Card Online. – Register Mobile Number in Aadhaar Card Online
दोस्तों आप कई बार YouTube या Google में search किये होंगे How To Link Mobile Number With Aadhaar Card Online और बहुत सारे रिजल्ट आपको Result मिलते होंगे लेकिन बहुत सारे Post और Result में आपको गलत जानकारी मिलेगी |
जब मैंने इस Topic पे Research कर रहा तो मुझे पता चला की बहुत सरे लोग मोबाइल नंबर Verify करने के बारे में बता रहे हैं इतना ही नहीं कई सरे लोग Order Aadhaar Reprint के बारे में बता रहे हैं और साथ ही साथ ये भी बता रहे हैं की इससे आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा | जोकि बिलकुल भी गलत जानकारी हैं | – Register Mobile Number in Aadhaar Card Online
लोग ऐसे गलत जानकारिया क्यों दे रहे हैं–
1 – YouTubers ऐसा अपने videos पे views लाने के लिए करते हैं |
2 – Website Owner ऐसा अपने वेबसाइट पे Traffic लाने के लिए करते हैं |
दोस्तों निचे दिए गए Pic. को देखे

सही तरीका क्या हैं Link करने का –
ऊपर दिए गए पिक्चर Aadhaar के official website से लिया गया हैं जिसका लिंक ये हैं – https://bit.ly/3fT0bJK जिसमे बताया गया हैं की अगर आपने आधार कार्ड बनाते समय मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं करवाया हैं तो आपको लिंक करवाने के लिए Aadhaar Enrollment Center जाना होगा |
मतलब आपको Aadhaar Card मोबाइल नंबर से लिंक करवाना हैं तो Aadhaar Enrollment Center जाना ही होगा|
दोस्तों अभी तक गवर्नमेंट ने कोई भी ऐसी सुविधा नहीं दी हैं जिसमे आप ऑनलाइन आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक कर सकते हैं| सावधान रहे ऐसे YouTuber और Website Owner से , धन्यवाद् |
मैंने इसी टॉपिक के रिलेटेड एक वीडियो बनायीं है अगर आप चाहे तो इसे देख सकते है इसका लिंक मैंने निचे दिया हुआ है | – Register Mobile Number in Aadhaar Card Online