दोस्तों भारत की अर्थव्यस्था में किसान भाइयो का काफी बड़ा सहयोग हैं और गरीब किसान की कल्याण हेतु भारत सरकार ने की PM Kisan Samman Nidhi Scheme की शुरुआत की जिसमे 12 करोड़ किसान भाइयो को जिनकी वार्षिक आय बेहद कम हैं, उन्हें 6000 रूपए की सालाना आर्थिक मदद देने का ऐलान की हैं | भारत सरकार से किसानो की सुविधा के लिए मोबाइल App भी लांच की हैं । App की सहायता से भी आप इस योजना में रजिस्टर कर सकते हैं और लाभार्थी अपने list सूची में नाम भी देख सकते हैं।
कौन कौन से किसान भाई इस योजना का लाभ ले पाएंगे –
- जिन किसान भाइयो के पास 2 हेक्टेयर जमीन (4.94211 एकड़) हैं या इससे कम हैं उन्हें ये सहायता मिलेगी ।
- लाभार्थी किसान भाइयो की सालाना आय काफी कम होनी चाहिए ।
ये सभी Documents का होना जरूरी –
- PM Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी हैं । आधार कार्ड नहीं होने पर योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे ।
- बैंक अकाउंट होना अनिवार्य हैं , जिसमे पैसे आएँगे ।
- Bank account का आधार कार्ड से link होना अनिवार्य हैं ।
योजना का नाम | PM Kisan Samman Nidhi Scheme |
योजना के प्रकार | केंद्रीय योजना |
लाभार्थी | किसान |
योजना का प्रारम्भ | 1 दिसंबर 2018 |
Official वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ |

कैसे किया जाएगा किसानो को पैसे का वितरण –
जिन किसानो ने पहले से ही अपना अकाउंट नंबर दे रखा हैं उन्हें DBT (Direct bank Transfer) के जरिये सीधे बैंक में पैसे भेजे जाएंगे । किसान भाईयो को PM Kisan Samman Nidhi Scheme के अंतर्गत हर 4 महीनो में दो-दो हजार रूपए किस्तों में पैसे दिए जाएंगे । अभी तक इस योजना के अंतर्गत 5 क़िस्त भेजी जा चुकी हैं 6 क़िस्त भी जल्द ही आने वाली हैं ।
कैसे करे आवेदन –
जो भी किसान भाई PM Kisan Samman Nidhi Scheme में रजिस्टर करना चाहते हैं वो इन Steps को Follow करे-
- इस Link पर Click करे – https://pmkisan.gov.in/registrationform.aspx
- व्यक्तिगत जानकारिया भरे जैसे – State / District / Name /Aadhaar Number/ Mobile Number
- खाता number /Khasra No/ Area डाले और add पे click करे
- Self Declaration Form पर टिक करे और Save पर Click करे
लिस्ट में नाम कैसे चेक करे –
जो भी किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किये हैं और सरकार के द्वारा जारी किये गए लिस्ट देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करे- ( https://pmkisan.gov.in/rpt_beneficiarystatus_pub.aspx ) Link पे जाने क बाद State का नाम भरे, District का नाम भरे, फिर Sub-District का नाम भरे, फिर Block और Village का नाम भरे और get report पर करे।
किन्हें नहीं मिल पाएगा योजना का लाभ –
- डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट,पेशेवर जो खेती भी क्यों नहीं कर रहा हो इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
- वैसे किसान जो पिछले वित्तीय वर्ष में Income Tax का भुगतान किये हो उन्हें ये लाभ नहीं मिलगा।
- 10 हजार से अधिक पेंसन पाने वाले स्टाफ जो की भूतपूर्व में सरकारी सेवा में थे ,उन्हें ये सुविधा नहीं मिलगी।
- केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे ।
- मेयर ,जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, MLC , लोकसभा और राज्यसभा सांसद इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे ।